पाकुड़: नगर थाना कांड सं०- 238/22, दिनांक- 01.10.22, धारा- 414/34 भा०द०वि० एवं 33 इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के अभियुक्त पिंटू कु० साहा, पिता धीरन साहा, सा० देवपुर, थाना हिरणपुर, जिला- पाकुड़* को विधिवत गिरफ्तार कर उचित मार्गरक्षण में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।