पाकुड़ : बीते रात गुरुवार को रामभक्त सेवा दल के गौ रक्षक टीम के द्वारा तोड़ाई पेट्रोल पंप के पास रात्रि करीब दस बजे के आसपास बंगाल के गोपालपुर की और जा रहे सैकड़ों गौ माता सहित तस्करों को पकड़ा और पूछताछ शुरू किया, तो पता चला कि ये सारे तस्कर मजदूर है और इन लोगो को एक टिप का 300 से लेकर 1000 तक दिया जाता है,

इसलिए पेट की भूख मिटाने के लिए वे लोग यह काम करते है, वही इस मामले पर जब थाना को टीम के द्वारा कहा गया तो इतने सारे गौ माताओं को रखने की जगह न होने की बात कह कर छोड़ देने के लिए बोला गया, मतलब उस अवैध प्रतिबंधित गौ माताओं को छोड़ने के लिए बोला गया जो राज्य में पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित है। वही इस मामले को लेकर संगठन के सनातनी सागर ने ढेर रात्रि जिले के उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस हेल्पलाइन में भी कॉल किया लेकिन कोई पहल नहीं हुआ, यहां तक तो बड़े साहब फोन उठाए ही नहीं।

उसके बाद हद तब हो गई जब थोड़ी देर में हिरणपुर की पुलिस पहुंच कर गौ रक्षक टीम को ही पकड़ने में जुट गई यह कह कर कि कही से सूचना मिली है कि रंगदारी लेने के लिए इन तस्करों को रोका गया है। मतलब साफ है कि जब जब आप या कोई भी अवैध कारोबार पर आवाज उठाएंगे तब तब जिला प्रशासन के द्वारा आपको टारगेट करके झूठा मुकदमा में डाल कर जेल भेज दिया जायेगा। मामला जो भी हो लेकिन इतनी बड़ी खेप गौ तस्करी का बिना मिली जुली सरकार के रजामंदी के बिना तो संभव नहीं है।