नई दिल्ली://एजेंसी : 26 दिसंबर 2024 गुरूवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅo मनमोहन सिंह का निधन हो गया । 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके 92 वर्षीय डाॅo मनमोहन सिंह ने दिल्ली एम्स के आपातकालीन वार्ड में अंतिम सांस ली । वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग से जारी आधिकारिक पुष्टि से बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर को डाॅo सिंह घर पर अचानक बेहोश हो गए थे जिसके बाद घर पर ही उन्हें तत्काल उपचार दिया गया । बाद में उन्हें शाम 8:00 बजे एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया । सांस लेने में तकलीफ होने के पूर्व के कारणों से पिछले कई दिनों से उनकी तबियत बिगड़ती जा रही थी । काफी प्रयासों के बावजूद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और रात 9:50 बजे डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा और कई कांग्रेसी नेता एम्स पहुंच गए हैं । शुक्रवार को कर्नाटक में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं ।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली पहुंच चुके हैं ।

26 सितंबर 1932 को जन्मे डाo मनमोहन सिंह ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से डि-फिल (PHD) की उपाधि प्राप्त की थी । पंजाब यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में अध्यापन कर चुके डाॅo मनमोहन सिंह “संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन” में भी सेवाएं दीं । वे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर , योजना आयोग के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे । 1991 में वे वित्त मंत्री भी बने थे । भारत के 14 वें प्रधानमंत्री के रूप में डाॅo मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के पहले सिक्ख प्रधानमंत्री बने थे जिन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान के साथ 1987 में पद्मविभूषण पुरस्कार मिला था । भारतीय धरोहर माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डाॅo मनमोहन सिंह के निधन पर देश-विदेश में शोक संवेदना जाहिर की जा रही है ।