Publish Date: 10 Nov 2024, Time: 06:38 AM
एजेंसी / मांडर : बेड़ों स्थित महादानी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मांडर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सनी टोप्पो के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबो. धित किया। सरमा ने अपने भाषण में कहा कि मांडर की जनता का जोश और समर्थन इस बात का प्रतीक है कि सनी टोप्पो इस क्षेत्र के विकास और बदलाव का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर ऐतिहासिक मुड़मा जतरा स्थल को 65 एकड़ जमीन आवंटित करने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के पांच प्रमुख संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं को 2 लाख 87 हजार नौकरियां, 2,000 रुपये प्रोत्साहन राशि, माताओं और बहनों के लिए गोगो दीदी योजना के तहत 2,100 रुपये प्रति माह और विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन को 2,500 रुपये मासिक किया जाएगा। हिमंत बिस्वा सरमा ने मांडर की जनता से आह्वान किया कि “रोटी, माटी और बेटी” की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि मांडर के लिए भाजपा और सनी टोप्पो जरूरी हैं। सभा को पूर्व विधायक डॉ. रामखेलावन, गंगोत्री कुजूर, मांडर प्रभारी रिपुसुदन साहू, प्रत्याशी सनी टोप्पो, पाड़हा राजा महादेव उरांव और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर मांडर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे। भाजपा के आठों मंडल के अध्यक्षों में नीतू कुजूर, हर्षवर्धन पांडे, आलोक मिश्रा, धनंजय राय, अमर नाथ कुमार, राजकुमार तिकह्न, मुकेश प्रसाद, रंजन अधिकारी, मोहित गोप, हिंदीया टोप्पो, सुनील उरांव, विजय खलखो, छेदी प्रसाद, सतीश शाह, भीखा उरांव और चंद्रकिशोर उरांव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और नेता इस सभा में शामिल हुए।