Homeप्रदेशझारखण्डआपसी झगड़े में तोड़ दिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम

आपसी झगड़े में तोड़ दिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम

पाकुड़ संवाददाता: शुक्रवार को दिन के लगभग 2:30 बजे पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत मुख्य सड़क पर स्थित बैंक ऑफ़ बरोदा के एटीएम के पास दो बैलों की लड़ाई में बड़ी नुकसान हुई। दरअसल उपस्थित लोगों के अनुसार अचानक दो बैल आपस में भीड़ गए और सिलसिला चलता रहा। बैंक के सामने सड़क किनारे कई दो पहिया वाहन भी खड़ा था और बेजुबान को आखिर कौन समझाए। लड़ाई इतनी जोरदार थी कि दोनों बैल दो पहिया वाहनों से तकड़ना शुरू हो गई, जिससे कई वाहन भी सड़क पर गिर गया, कई पर खरोच आ गई तो कई के शीशे सहित अन्य पार्ट्स टूट भी गए। मामला थमा नहीं लड़ते लड़ते दोनों बैल बैंक के पास शीशा लगा एटीएम में जाकर टकरा गई जिससे एटीएम के शीशे एवं दरवाजा टूटकर नीचे गिर गया। तब जाकर बड़ी मुश्किल से बैंक कर्मियों एवं आसपास के लोगों के द्वारा जल छींट कर एवं डरा कर दोनों बैलों को अलग किया जा सका और झगड़ा को खत्म कर दिया गया। मामला जो भी हो लेकिन इस बेजुबानों की लड़ाई में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बड़ी नुकसान हो गई साथ ही बैंक आए ग्राहकों के दो पहिया वाहन भी कई गिर गए और कई वाहनों पर खरोच और टूटे के निशान भी हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular