Homeप्रदेशझारखण्डइसी महीने मिलेगी मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त 2500, 28 तक सभी...

इसी महीने मिलेगी मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त 2500, 28 तक सभी के खाते में होगा ट्रांसफर

रांची / एजेंसी : हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट आया है. जानकारी के मुताबिक हेमंत सरकार मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त की राशि 2500 इसी महीने के 28 दिसंबर तक महिलाओं के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन इसे खुद जारी करेंगे और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. वही राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा में पेश हुए द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं मंईयां सम्मान योजना की राशि कल्याण विभाग को भेज दी गई है. बता दें विधानसभा चुनाव के बाद सदन में मंईयां सम्मान योजना और बिजली बिल माफी योजना को लेकर 11 हजार 697 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular