Homeप्रदेशझारखण्डउपायुक्त के मार्गदर्शन में पाकुड़ जिला राज्य में एक बार फिर लहराया...

उपायुक्त के मार्गदर्शन में पाकुड़ जिला राज्य में एक बार फिर लहराया परचम

मनरेगा वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी मानकों पर पाकुड़ जिला अव्वल

पाकुड़ : मनरेगा आयुक्त, झारखंड श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी को किया सम्मानित। मंगलवार का दिन पाकुड़ जिला के लिए बेहतरीन रहा। उपायुक्त श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के सभी मानकों में बेहतर कार्य करने को लेकर पाकुड़ जिला को राज्य में प्रथम स्थान मिला। इस बाबत रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिला प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने जिले को आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं। पाकुड़ जिले की ओर से मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने यह सम्मान प्राप्त किया। जानकारी हो कि, रांची में मनरेगा आयुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सूबे के सभी जिलों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इस क्रम में सभी मानकों में बेहतर करने वाले पाकुड़ जिला को प्रथम स्थान मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular