Homeप्रदेशझारखण्डकांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के पक्ष में यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव आबुतालाहा...

कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के पक्ष में यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव आबुतालाहा ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान

पाकुड़ संवाददाता: झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी तनवीर आलम के निर्देश पर पाकुड़ यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव आबुतालाहा एवं महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ने बुधवार को सदर प्रखंड जमशेदपुर तथा भुसका , टाकाटोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने का अपील की साथ ही ग्रामीणों को गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा बिजली बिल माफी योजना,200 यूनिट फ्री बिजली,सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना,50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन योजना ,मैया सम्मान योजना जिसकी राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 दिसंबर माह से दी जाएगी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से सहमति जताई और कहा कि वे हाथ छाप के साथ हैं और हाथ छाप में ही वोट डालेंगे। इस अभियान में आबुओबाईदा, आकमाल शैख, मेघराई किस्कू, चरण किस्कू, लखी मारंडी, गोला मारंडी, बाबुराम किस्कू, मंजु किस्कू, सुखी टुडू, मंगदालेना हेंब्रम , श्रीफुल मरांडी, मरंगकुई हसदा, अंजलि मुर्मू, सूरज टुडू, ओपन माय मुर्मू,आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular