Homeप्रदेशझारखण्डगाँव के आतंकी कहर को चकनाचूर कर UMS खोजवा की HM ने...

गाँव के आतंकी कहर को चकनाचूर कर UMS खोजवा की HM ने कराया SMC चुनाव

दुमका / प्रमंडलीय ब्यूरो : जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोजवा की एकल कार्यरत टैलेंटेड शिक्षिका-सह-विद्यालय प्रभारी अनिता पाठक के द्वारा SMC (“विद्यालय प्रबंधन समिति”) का चुनाव बीते 9 दिसंबर ‘2024 को शांति और सफलतापूर्वक पूरा करा लिया गया है । बताते चलें, कि वर्ष 2016 से ही लगातार वहीं के उसी गाँव के एक पैदाईशी जालसाज और कुख्यात फ्राॅड के द्वारा उक्त विद्यालय को विभागीय संपोलों की मिलीभगत से स्कूल की सभी व्यवस्थाओं को यातनाओं के साथ डंसने का कार्य किया जा रहा था,

जिसका फन कुचलते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोजवा की अकेली संचालिका-सह-प्रभारी ने अपने सिक्स सेन्स का इस्तेमाल करते हुए विभागीय आदेशानुसार प्रतिनियुक्त संकुल-पर्यवेक्षक बालमुकुन्द झा एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक प्रबीर कुमार के साथ-साथ संबंधित वार्ड-सदस्य अनिल यादव और सभी उपस्थित अभिभावकों के साथ गाँव के वयोवृद्ध समाजसेवी गुलाब झा की अध्यक्षता में नियमानुसार, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक विद्यालय के लिए नए प्रबंधन समिति का गठन कराई, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शुक्रमणि देवी तथा उपाध्यक्ष पद के लिए चंदन झा को चयनित किया गया ।चयन के बाद संबंधित प्रपत्र को उक्त पर्यवेक्षक के द्वारा प्रखंड-मुख्यालय और जिला-मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular