Date: 06 Nov 2024

पाकुड़ संवाददाता: विधानसभा आम चुनाव 2024 के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की ओर से लगातार विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पाने की शुरूआत की गयी। इसके माध्यम से घर-घर में मतदाता जागरूकता संदेश पहुंच जायेगा तथा मतदाता अपने मत का प्रयोग 20 नवम्बर को अवश्य करेंगे।