रांची संवाददाता: झारखंड हाईकोर्ट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा पेपर लीक मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए परीक्षा के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है।
कोर्ट के निर्देश
परीक्षा परिणाम पर रोक: जब तक कोर्ट का अगला आदेश नहीं आता, JSSC CGL 2023 का परिणाम प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
एफआईआर दर्ज करने का निर्देश
राज्य सरकार को परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पेपर लीक की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
सीबीआई जांच की मांग
यह याचिका राजेश कुमार द्वारा दायर की गई है, जिसमें मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की गई है।
अगली सुनवाई
इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई है।