Homeप्रदेशझारखण्डडीसी के द्वारा जांच के आदेश के बावजूद दबंगई

डीसी के द्वारा जांच के आदेश के बावजूद दबंगई

पाकुड़ : मदरसा में अवैध तरीके से भवन के तोड़फोड़ को लेकर सदर प्रखंड अंतर्गत हरिगंज के ग्रामवासी ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिल शिकायत किया। ग्रामिणवासियों ने उपयुक्त से कहा कि मदरसा दारूल उलुम हरिगंज, पाकुड़ का भवन करीब 10 वर्ष पूर्व ही बना है एवं उक्त भवन अब भी बिल्कुल ठीक-ठाक है, जो दो तल्ला है एवं जिसमें कुल – 10 कमरा है, जिसका मदरसा कार्य के लिए उपयोग किया जा सकता है एवं इसमें किसी प्रकार की फेरबदल या इसे तोड़कर नया भवन निर्माण करने की कोई आवश्यकता नही प्रतीत होती है ।

परन्तु वर्तमान में देखा एवं सुना जा रहा है कि उक्त मदरसा भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण करने हेतु वहाँ गंधाईपुर पंचायत के मुखिया हारून अली के द्वारा निम्न गुणवत्ता के गिट्टी, बालु एवं ईंट मदरसा भवन के उत्तर साईड में गिराया जा रहा है, जिसमें मदरसा के प्रधान मौलवी मसकुरूर रहमान, पूर्व सचिव जमीदार शेख आदि लोग भी शामिल होने की बात भी सुनने को मिल रही है । ग्रामीणों ने कहा कि मदरसा ठीक-ठाक से नही चलता है एवं कुल पढ़ने वाले बच्चें में लगभग 20-30 प्रतिशत बच्चे ही मदरसा जाते हैं। उक्त हालतों में मदरसा के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है न कि उसके भवन में ।

उपरोक्त हालत में स्पष्ट है कि निज स्वार्थ से प्रेरित होकर सरकारी राशि की लुट एवं बंदरबांट के बदनियत से सांठगांठ एवं साजिश के तहत उक्त सभी लोग सरकार एवं प्रशासन को गुमराह करते हुए सरकारी राशि से उक्त वर्तमान में ठीक-ठाक हालत में रहे मदरसा भवन को तोड़कर उसके जगह नये भवन का निर्माण कराने एवं संबंधित पूराने साक्ष्यों को मिटाने का भी कुप्रयास कर रहे हैं, जो जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही का गंभीर विषय है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को जनता दरबार में निवेदन करते हुए कहा कि उक्त मदरसा को तोड़ नये भवन के निर्माण करने पर अविलंब रोक लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध उच्चस्तरीय जाँच एवं कड़ी कानूनी कारवाई करने की कृपा करें। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular