पाकुड़ विशेष : लगातार सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिले के उपायुक्त सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मी एड़ी चोटी एक कर कार्यवाही कर रही है ताकि सड़क हादसे पर लगाम लग सके, ज्ञात हो जिले के उपायुक्त मनीष कुमार पाकुड़ में पहली बार पदभार लेने के बाद से ही शहर को साफ, सौंदर्य एवं सड़क दुर्घटना पर रोकथाम हेतु बेहतर से बेहतर कार्य कर रही है, जिसकी प्रशंसा जिलेभर में हो भी रही है, इसी कड़ी में उपायुक्त के निर्देश पर पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क पर पुराना डीसी कार्यालय से लेकर नगर थाना तक कई जगहों पर बंपर का निर्माण करवाया गया ताकि स्पीड कम हो सके और दुर्घटना न हो, लेकिन कुछ लोगों ने तो कसम खा ली है कि चाहे जो हो जाए, हम स्पीड चलेंगे। मामला धनुषपूजा स्थित विद्यालय के सामने सड़क पर बंपर है जिसके कारण वाहन या बाइक सड़क किनारे बने फुटपाथ से अपनी वाहन को दौड़ाते आसानी से दिख जायेगा, जिससे फुटपाथ शातिग्रस्त हो चुका है। और ये साइड से पास करने वाले अधिकांश रात में हाइवा के द्वारा किया गया है कारण जब रात्रि में नो एंट्री खत्म होता है तो इन हाइवा के द्वारा नो स्पीड लिमिट में वाहन को दौड़ाया जाता है। जरूरत है इस पर कड़ाई से पहल करने की, ताकि जिस मकसद से सड़कों पर बंपर बनाया गया है, वो कारगर साबित हो सके।