Homeप्रदेशझारखण्डनरोत्तमपुर पंचायत भवन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

नरोत्तमपुर पंचायत भवन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में आज पाकुड़ प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत भवन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव रूपा बंदना किरो, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास पंचायत के मुखिया द्वारा अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मजदूर के सम्मान में कई बिंदु पर प्रकाश डालते हुए संबोधित की गई। उक्त कार्यक्रम में डालसा सचिव रूपा बंदना किरो ने कहा कि आज हम सब एक मई को मजदूर दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानते हैं भारत में यह सबसे पहले चेन्नई में 1923 में मनाया गया था । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों, उनके योगदान, और उनके द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों को याद करना और उनकी सराहना करना है।श्रमिकों के अधिकारों, जैसे उचित वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण, और उचित कार्य घंटों के बारे में जागरूकता पैदा करता है।श्रमिकों को संगठित करने और एकजुटता से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है।साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थित बतलाती है कि यहां की महिलाएं काफी कर्मठ हैं ऐसे में इन जगहों का विकसित होना और सभी को सफलता निश्चित मिलेगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में योग्य व्यक्ति को मनरेगा के तहत साल में सौ दिनों का काम दिया जाता है साथ ही कई योजना चलाएं जा रहे ताकि मजदूरों का पलायन न हो इसे रोकना और रोजगार से जोड़ने का कार्य योजना के तहत किया जा रहा है। इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास समेत अन्य ने मजदूरों के हित में अपने अपने विचार को रख जागरूक किया । मौके परमंच का संचालन इन्डियन नेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड एच बिस्वास ने की ।इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सहायक नंदलाल पाल, ग्रामीण माला सिन्हा, रूप विश्वास, मोनल कुमारी, नन्दनी बर्मन अब्दुल वदूद सलिम रशिद अंसारी, मंगल सोरेन, मोलिना पैरा लीगल वॉलिंटियर्स याकूब अली, उत्पल मंडल नीरज कुमार राउत समेत अन्य उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular