पाकुड़ संवाददाता: पशुपालन विभाग पर सवाल उठते हुए राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के जिला अध्यक्ष रतन भगत ने मीडिया को बताते हुए कहा कि विगत कुछ दिन पहले एक घायल अवस्था में गौ माता का बछड़ा हाटपाड़ा स्थित हटिया परिसर में मिला था जिसका इलाज संगठन के द्वारा जी जान लगा कर किया जा रहा था। लेकिन अफसोस की कल रात को उक्त गौ माता का बछड़ा का देहांत हो गया।

दरअसल उक्त गौ माता के बछड़े को एक्सीडेंट में घायल होने के बाद जख्म में इन्फेक्शन हो गया था, जिसकी जानकारी पशु चिकित्सकों को बार बार दिया गया था, लेकिन पाकुड़ में अगर देखा जाए तो यहां व्यवस्था के साथ साथ अनुभव की घोर कमी है। गौ माता के बछड़े को हिंदू रीति रिवाज के साथ चांपाडांगा में सोमवार को सुबह अंतिम संस्कार संगठन के द्वारा किया गया। वही अंतिम संस्कार करने के बाद जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पशु चिकित्सकों को और बेहतर अनुभव होने की जरूरत है, साथ ही पशु एंबुलेंस को भी 24 घंटा तैयार रहने की जरूरत है। दुर्भाग्य इस बात का है कि कोई पशु अगर रात में दुर्घटना से घायल हो जाता है तो उस वक्त सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने जिलेवासी से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी पशु घायल हो जाता है या मृत हो जाती है तो इधर उधर न फेंके। एक बार जरूर 8340618836 पर कॉल कर सूचना दे, संगठन तुरंत पहल करते हुए कार्य करेगी।
