दुमका संवाददाता : सोमवार को जिला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चंद्रयावी ने हिजला स्थित संप्रेक्षण-गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संप्रेक्षण-गृह की विधि-व्यवस्था, कार्यालय, किशोरों के पुस्तकालय, आवासन-कक्ष,व्यावसायिक-कक्ष, भोजनालय, शौचालय, क्रीड़ा-स्थल, पीने योग्य शुद्ध पेयजल, बिजली आदि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी -सह-संप्रेक्षण गृह अधीक्षक अंजू कुमारी को निर्देश दिया कि माननीय झालसा के द्वारा उपलब्ध कराए गए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) एवं मार्गदर्शिका के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाए । साथ ही,VC सिस्टम को संबंधित विभाग (झारनेट) से संपर्क कर अविलंब क्रियाशील कराया जाए । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वहाँ के किशोरों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर समस्याओं को जाना एवं केक काटकर जन्म-दिवस मनाकर, कॉपी, कलम, बिस्किट चॉकलेटें आदि उपहारस्वरूप भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

साथ ही, उन्होंने किचन-गार्डन, शौचालय,भोजन तथा साफ-सफाई की प्रशंसा की एवं पर्यावरण की शुद्धता हेतु गृह-परिसर में फलदार वृक्षारोपण कर परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्रा, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड मो० जावेद खान, सदस्य धर्मेन्द्र नारायण प्रसाद, अधिवक्ता किरण तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, सहायक किशोर न्याय बोर्ड फणीन्द्र किशोर, संप्रेक्षण-गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार, प्रोबेशन-ऑफिसर दिव्यांशु शेखर, शिक्षक अरविन्द कुमार एवं सुमित कुमार, पारा-चिकित्साकर्मी संदीप कुमार, परामर्शदाता सुबोध कुमार सुमन,भंडारपाल मोहिनी हेंब्रम, चाइल्ड हेल्पलाइन से मो० इब्नुल हसन, निक्कू कुमार साह एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित थे ।
