पाकुड़ संवाददाता: शनिवार दोपहर करीब 2 बजे उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर बस स्टैंड में संचालित दाल भात योजना के तहत खुली दुकान में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो, सीई शिवाशीष वात्स्यायन, जन सेवक सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा ने औचक निरीक्षण करते हुए भोजन के सेवन भी खुद किए। वही अधिकारियों के अचानक केंद्र में पहुंचने से हड़कंप मच गया, और आस पास लोग इसके तारीफ करने लगे। लोगो का मानना है कि इस तरह अधिकारीगण अगर काम करे तो सारा सिस्टम ही बदल जायेगा ।निरीक्षण के दौरान खाना गुणवत्तापूर्ण पाया गया।

यह निरीक्षण दाल भात योजना की गुणवत्ता और स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने दुकान की स्वच्छता, खाने की गुणवत्ता, और सेवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। उन्होंने दुकान के कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण से यह सुनिश्चित होता है कि दाल भात योजना के तहत खुली दुकानें उच्च गुणवत्ता का खाना परोस रही हैं और स्वच्छता के मानकों का पालन कर रही हैं। यह निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दाल भात योजना के तहत खुली दुकानें उच्च गुणवत्ता का खाना परोसती रहें।
