पाकुड़ : लाख दावा कर ले फिर भी नगर परिषद का विकास सबों के सामने खुलकर आ ही जाती है। आपको बता दे शुक्रवार रात्रि को बारिश होने के बाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के कैलाशनगर में बिना नाली के पीसीसी सड़क का हाल की आस पास के नाले का पानी जमा हो गया क्योंकि निकासी है ही नहीं, और आखिरकार स्थानीय लोगों को अपने से नाली की सफाई करने को मजबूर होना पड़ा। मोहल्ले वासियों में कृष्णा रजक , ललन चौबे ,शर्मिला राय सहित अन्य ने पत्रकारों को बताया कि पीसीसी सड़क तो बन गया लेकिन नाली नहीं बनाया गया जिसके कारण वर्षों से हम मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

कही सड़क ऊंचा है जिसके कारण सारा गंदा पानी इस सड़क पर जमा हो जाता है और निकासी नहीं होने के कारण कई दिनों तक इसी तरह रह जाता है जिससे बदबू भी आती है और गंभीर बीमारी भी फैल सकती है। लोगो ने बताया कि अगर सड़क के बीच में नाली का निर्माण हो जाता है और उसके ऊपर स्लेव लगा दिया जाता है तो यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा। वही इस मामले पर नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले पर जांच के लिए टीम भेज दिया गया है और कोशिश रहेगी कि इस बरसात के पहले ही इसे करवा लिया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को दिक्कत नहीं हो।

उन्होंने उत्कल मेल के संवाददाता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जो भी कमियों को प्रकाशित करते है वो हमारे लिए अच्छी है क्योंकि इससे मामला संज्ञान में आता है।