Homeप्रदेशझारखण्डबीमार पीड़ित गौ माता के इलाज करवाने पहुंचे जिला अध्यक्ष

बीमार पीड़ित गौ माता के इलाज करवाने पहुंचे जिला अध्यक्ष

पशु एम्बुलेंस में फोन करने पर निर्धारित समय बता दिया गया

पाकुड़ संवाददाता: गुरुवार को राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल को सूचना मिली कि शहर के हाटपाड़ा स्थित हटिया परिसर में एक गौ माता का बच्चा बीमार पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही संगठन के जिला अध्यक्ष रतन भगत तुरंत एक टोटो लेकर पहुंच कर उस पीड़ित गौ माता को उठाकर प्रखंड स्थित पशु चिकित्सालय ले गए, जहां पशु चिकित्सक के द्वारा उक्त गौ माता का इलाज करवाया गया।

चिकित्सकों के अनुसार उक्त गौ माता कुछ दिन पूर्व एक एक्सीडेंट में घायल हो गया था, थाने के कोई पुलिस कर्मी उसका इलाज भी करवा रहा था, जांच में पता चला कि गौ माता को ठंड लग गया है, जिससे प्रेसर लो हो गया है। उन्होंने संगठन के लोगो को धन्यवाद दिया, कि समय पर इसे लाया गया नहीं तो यह शायद बच नहीं पाता।

वही रतन भगत ने एक कंबल का इंतजाम कर उस गौ माता को ओढ़ा कर इलाज के बाद सनातनी सागर चौधरी के बेलियादंगा आवास पर पहुंचा दिया, जहां सागर के परिवार के सदस्यों के द्वारा उक्त गौ माता का सेवा होना शुरू हो गया। इस तरह फिर रामभक्त सेवा दल के द्वारा गौ माता का जान बचाकर एक पुन्य का कार्य किया गया। इस कार्य की तारीफ है जगह होने लगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular