Date : 07 Nov 2024
संवाददाता :साहिबगंज / बोरियो: प्रखंड के पुआल पंचायत में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोशित दिखे उन्होंने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही ग्रामप्रधान कि अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया फिर निर्णय लिया गया कि रोड नहीं तो वोट नहीं नारे लगाने के साथ वोट बहिष्कार का ऐलान किया ग्राम प्रधान ने बताया है पिछले 2022 वर्ष में सांसद ने आश्वाशन दिया था कि रोड बनेगा लेकिन अबतक सड़क नहीं बन पाया है पुआल पंचायत में छह अलग अलग मुहल्ले में सड़क समस्या है जिसमें बरसात के दिन काफी समस्या उत्पन्न होती हैं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने में काफी समस्या उत्पन्न होती हैं एंबुलेंस नहीं आने के कारण खटिया का सहारा लेते है वहीं वार्ड सदस्य ने बताया कि आजादी के कई दशक के बाद भी हमारे गांव में सड़क नहीं बन पाए जबकि हर चुनवा में नेता रोड बनाने का वादा करते हैं लेकिन नहीं बनाते हैं वहीं ग्रामीण महिला बोल रही है कि बच्चों को आंगनवाडी केंद्र स्कूल अस्पताल पंचायत भवन तक ले जाने में काफी समस्या होती है ग्रामप्रधान संग्राम सोरेन के अध्यक्षता में ग्रामसभा करके वोट बहिष्कार का ऐलान किया ग्राम प्रधान ने बताया कि पीसीसी सड़क की काफी आवश्यकता है जिसमें छह अलग अलग रोड का नाम मांझी टोला 400 फिट जाहेर टोला 700 फिट नीचे टोला 800 फिट ऊपर टोला 3600 फिट डेंगरा टोला 700 फिट क्रॉस रोड ऊपर टोला डेंगरा में पीसीसी सड़क की मांग को लेकर सांसद को लिखित आवेदन पत्र दिया था उन्होंने आश्वाशन दिया था उसके वाबजूद नहीं बन पाया वार्ड सदस्य दिनेश सोरेन ने कहा कि बूथ संख्या 118 और 119 तक जाने के लिए सड़क काफी गंदी और कच्ची है जिसमें ग्रामीण काफी दुखी हैं मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण ग्राम प्रधान संग्राम सोरेन सुभाष मुर्मू ,दिनेश सोरेन, सुनील हेंब्रम, मैनुएल मुर्मू, मनोज सोरेन, शेफाली बास्की, मेरीएस्टेला हेंब्रम, मरांगमाय सोरेन, सांझली टुडू होपोनमई सोरेन सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
