Homeप्रदेशझारखण्डमंगलवार 23 दिसंबर को 6 घंटे नहीं रहेगी बिजली रानी

मंगलवार 23 दिसंबर को 6 घंटे नहीं रहेगी बिजली रानी

पाकुड़ संवाददाता: आज सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक 33/11 के. वी पाकुड़ विद्युत शक्ति उप केंद्र से निकलने वाले 11 के.वी गांधी चौक तथा हॉस्पिटल फ़ीडर तथा 33 के.वी. मालपाहाड़ी से बल्लवपुर तक एवं 33/11 के.वी. बल्लवपुर तथा मालपाहाड़ी पी. एस. एस से निकलने वाली सभी 11 के.वी. फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पावर हाउस के बाहर में रोड चौड़ीकरण को लेकर पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा एवं तार से सटे हुए टहनियों को काटने का भी कार्य होगा। असुविधा के लिए खेद है कि जानकारी देते हुए बिजली विभाग पाकुड़ के कनीय विधुत अभियंता ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular