पाकुड़ संवाददाता : नगर में कांग्रेस नेत्री मोनिता कुमारी के द्वारा खदान पाड़ा वार्ड नंबर 4 छोटी अलीगंज वार्ड नंबर 2 हटात पाड़ा सहित कई गांव और टोला में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र में महा गठबंधन सरकार से मिल रही मईया सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त किसान ऋण माफी, अबुआ आवास जैसी योजनाओं के लाभ से गरीब परिवारों काफी खुशी देखी गई। एक ही नारा हेमंत दोबारा का नारा बुलंद करते हुए महा गठबंधन समर्थित प्रत्याशी निसात आलम को ईवीएम मशीन के 2 न ० बटन दबा कर हाथ छाप को प्रचंड मतों से जीताकर रांची भेजने का काम किया जाएगा। कार्यकर्ताओ ने सभी मतदाताओ से मिलकर भाजपा के घोषणापत्र मे किये गये वादों से वाकिफ कराया। समाजसेवी भीम सिंह,आराधना कुर्मी याफ़ोस शेख आदि मौजूद थे।

