साहिबगंज संवाददाता : आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का पहला वार्षिक समारोह पूरे देश में मनाया जायेगा। इसी को लेकर साहिबगंज जिले में भी मंदिरों की साफ सफाई के साथ कई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। इसी को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल का जिला अध्यक्ष विनय कुमार साह की अध्यक्षता में बाहरवा के विंदुवासिनी मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन ने विचार विमर्श करते हुए आगामी 22 जनवरी को आस पास मंदिरों की साफ सफाई के साथ साथ, दीप प्रज्वलित, कीर्तन, भंडारा, प्रसाद वितरण के साथ कई कार्यक्रम किया जायेगा। वही संगठन के जिला अध्यक्ष ने मीडिया को बताते हुए कहा कि हम सभी श्री राम के भक्त है, और वर्षो बाद श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए है, और उनके आगवन का पहला वर्ष है, इसे सभी को एक पर्व के तरह मनाना चाहिए। रामभक्त सेवा दल की और से बरहेट, बरहरवा प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। संगठन के द्वारा एक दिन पूर्व मंदिरों की साफ सफाई कर सजाया जायेगा, और 22 तारिक को पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। कुछ जगहों पर भंडारा के साथ साथ कीर्तन भी होने की संभावना है जिसकी घोषणा जल्द की जायेगी। उन्होंने जिले वासियों और विशेष कर सभी भक्तों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी इस दिन श्री राम के आराधना के साथ अपने अपने निकटम मंदिर में कुछ न कुछ कार्यक्रम जरूर करें। इस बैठक में संगठन की और से सनातनी सागर चौधरी, प्रीतम सिंह यादव, पाकुड़ जिला अध्यक्ष रतन भगत सहित साहिबगंज जिले से जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर शाह, गौ सेवा प्रमुख राहुल कुमार साहा, जिला मंत्री शंकर कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रोहित कुमार साहा, जिला महासचिव अरविंद कुमार साहा, सरोज कुमार साहा , श्रवण राजवंशी, राजकुमार ठाकुर, अजय ठाकुर सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।को लेकर किया बैठक।