पाकुड़ : प्राथमिक मुफ्त उपचार एवं कई तरह के जांच अब शहरवासियों को जल्द मिलने जा रहा है, जिसको लेकर नगर परिषद ने कर ली है तैयारी। शनिवार को एक खास मुलाकात में नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि पहले से शहर के काली तल्ला एवं कुड़ापाड़ा में प्राथमिक उपचार एवं मुफ्त जांच का केंद्र बना हुआ हुआ है जिसमें लोगों को सुविधा दी जा रही है वही अब जल्द कालिकापुर एवं छोटी अलीगंज में अर्बन हेल्थ सेंटर खोलने की लगभग सारी तैयारियां कर ली गई है, जिसमें सफ्ताह में एक डॉक्टर एवं रोजाना जीएनएम के माध्यम से कई प्रकार के मुफ्त जांच एवं प्राथमिक उपचार दी जायेगी। इस केंद्र में सिर्फ नगर परिषद क्षेत्र के लोगो को ही लाभ दी जायेगी।