Homeप्रदेशझारखण्डसमाहरणालय के सभागार में "सुशासन सप्ताह" कार्यक्रम का जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

समाहरणालय के सभागार में “सुशासन सप्ताह” कार्यक्रम का जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

प्रमंडलीय ब्यूरो-चीफ सुशील कुमार झा की रिपोर्ट

दुमका ब्यूरो: समाहरणालय के सभागार में दिनांक-23 दिसंबर 2024 को “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान में कार्यशाला का आयोजन दुमका के प्रमंडलीय आयुक्त लालचन्द डाडेल, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे एवं उपविकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । 19 दिसंबर से पांच दिवसीय चले इस अभियान के तहत 102 कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें आमजनों से प्राप्त 942 ऑनलाइन आवेदनों का निष्पादन किया गया । इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि “सुशासन-सप्ताह” का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित कराने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करना है । साथ ही, उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजना का लाभ पहुँचाना है ।

आगे कहा, कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने तथा सरकारी सेवाओं का लाभ मिलने से निश्चित रूप से आमजनों के जीवन में बदलाव आएगा और उनकी परेशानियां दूर होंगी तथा सरकार तथा जिला-प्रशासन के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा । इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि “सुशासन-सप्ताह” के तहत 19 से 23 दिसंबर तक 102 कैम्प का आयोजन पूरे जिले में किया गया । इस कैम्प के माध्यम से आमजनों की प्राप्त समस्याओं का निष्पादन प्राथमिकता के तौर पर किए जाने कार्यवाही की गई । कहा, कि इन जनसमस्याओं को नियमानुसार ढंग से दूर करना जिला-प्रशासन की प्राथमिकता है । इस अवधि के दौरान ऑनलाईन दर्ज 942 मामलों का निष्पादन किया गया । जिसमें जिले के 3 गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव :

1.दीदी की दुकान,

2. आंगनबाड़ी का सुदृढ़ीकरण,

3. फिलो एप्प के माध्यम से बच्चों को पढ़ाए जाने हेतु विस्तृत रूप से पी.पी.टी. के जरिए चर्चा की गयी ।

इसमें दीदी की दुकान चलाने वाली दीदियों,सहियाओं ने अपने अनुभव को साझा की । जिसके उपरांत आयुक्त ने उन्हें सम्मानित किया । इस कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular