Homeप्रदेशझारखण्डसाहिबगंज में बड़ा हादसा : फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में...

साहिबगंज में बड़ा हादसा : फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में पानी भरने के लिए गई थी इसी दौरान गाड़ी डूब गई।

साहिबगंज संवाददाता: शनिवार सुबह एक बड़ी हादसा हो गई, जिसमें एक दमकल ही गंगा पानी में डूब गई, वाहन का ड्राइवर का भी कोई पता नहीं लग पाया। दरअसल घटना राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे हुई। राधा नगर में तैनात दमकल वाहन में पानी की कमी हो जाने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी। इसी दौरान अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे। इसी क्रम में मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गया। इस दौरान अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल पाए जिसकी खोजबीन चालू है।

RELATED ARTICLES

Most Popular