Homeप्रदेशझारखण्ड"RTI एक्टिविस्ट एसोसिएशन" झारखंड प्रदेश की गरिमा भंग करनेवाले गैंग का खुलासा

“RTI एक्टिविस्ट एसोसिएशन” झारखंड प्रदेश की गरिमा भंग करनेवाले गैंग का खुलासा

दुमका से प्रमंडलीय ब्यूरो की रिपोर्ट : झारखंड से एक बड़ी खबर आई है और वो खबर है कि “सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन” के झारखंड प्रदेश के प्रदेश – संयोजक ने गोपनीय सूत्रों से पता लगाया है और जिससे ये साबित हुआ है कि पिछले काफी समय से “सूचनाधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन” में पड़े दिल्ली और यू.पी.के कुछ बिचौलिए टाईप के चमचों और चाटुकारों द्वारा झारखंड प्रदेश को नीचा दिखाने के लिए आगामी 24 नवंबर को जानबूझकर रखवाए गए ऑनलाईन जूम-वेबिनार के लिए बनवाए गए राष्ट्रीय-स्तर के मीटिंग के बैनर में झारखंड के किसी भी प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी का फोटो नहीं लगाकर , एक तरफ जहां झारखंड प्रदेश के मान और मर्यादा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, वहीं दूसरी तरफ आर.टी.आई. एक्टिविस्टों के लिए बनाए गए एसोसिएशन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया गया है । आइए, हम दिखाते हैं 24 नवंबर’ 2024 को होनेवाले झारखंडस्तरीय ऑनलाईन वेबिनार वाले उस बैनर को , जिसमें लिखे बातों और छपे फोटो पर गौर करने के साथ-साथ इस वीडियो पर भी गौर करने की जरूरत है, जो खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जारी की गई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular