Homeप्रदेशबिहारबिहार के समस्तीपुर में शिक्षक की गोली मार कर की गई हत्या

बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक की गोली मार कर की गई हत्या

Date : 06 Nov 2024

सौजन्य से / समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम शिक्षक चितरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पटोरी के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बिरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि जिले के जोड़पुरा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक चितरंजन कुमार अपने विद्यालय से मंगलवार देर शाम मोहिउद्दीननगर थाना के टांड़ा गांव अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया। शिक्षक को घायलावस्था मे समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत शिक्षक प्रमुख चिकित्सक डॉ. आनंदू दास के पुत्र बताए गए हैं। इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं नमामि गंगे के जिलाध्यक्ष धर्मवीर कुमार कुवंर ने शिक्षक हत्याकांड पर दुख प्रकट करते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular