Homeप्रदेशसिमरिया भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास की मां मनोरमा दास अपने पुत्र के...

सिमरिया भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास की मां मनोरमा दास अपने पुत्र के लिए जनता से मांग रही है आशीर्वाद

Date: 06 Nov 2024

चतरा संवाददाता:सिन्धु सिंह

इटखोरी: प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास की मां मनोरमा दास ने जनसंपर्क अभियान चलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि जिस गांव में जा रही हूं,वहां की जनता पूरे बदलाव के मुंड में है। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएंगे। इस बार जनता के सामने बेहतर विकल्प मौजूद दिख रहा हैं, एक ओर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा ने सिमरिया विधानसभा से युवा नेता उज्जवल दास को उम्मीदवार बनाया है, जिसके पिता के कार्यकाल को सिमरिया ही नहीं बल्कि पूरा झारखंड बखूबी जानता है। जिस बच्चे के माथे से पिता का साया उठ जाता है, वह अपने उम्र की अपेक्षा कई गुना समाज को समझने का अनुभव रखने लगता है और उसके इसी अनुभव का लाभ यदि जनता उन्हें विजय बनाती है तो आने वाले समय में जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular