Homeबड़ी खबरेबिग ब्रेकिंग: एटीएम में गड़बड़ी, 500 पर निकलता गया 2500, लोगो ने...

बिग ब्रेकिंग: एटीएम में गड़बड़ी, 500 पर निकलता गया 2500, लोगो ने 10000 की निकासी

रांची डेस्क: देश के लोग डिजिटल हो गए है, और मशीन पर सब की चलने लगी जिंदगी, लेकिन अगर मशीन ही धोखा देने लगे, जी हां मामला शुक्रवार को राजधानी रांची में रातू रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में अचानक मशीन की गड़बड़ी के कारण पांच सौ की जगह ढाई हजार रुपये की हो गई निकासी। यह सूचना आग की तरह फैलने लगी और रुपये निकालने के लिए लोगो की लगी भीड़ लगने लगी, आखिर लगे भी क्यों न फ्री का कौन लेना नहीं चाहता हो। खबरों के अनुसार लगभग 50 से अधिक लोगो ने 10-10 हजार रुपये निकाले है, अनुमानित लगभग 5 लाख रुपये निकल जाने की आशंका जताई जा रही है। वही सूचना मिलते ही रातू पुलिस से एटीएम के शटर पर लगाया गया ताला। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular