Report: Vhaivhav Choudhary
पाकुड़: झारखंड विधानसभा में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज झामुमो के पुराने विधायक दिनेश विलियम मरांडी विगत कई दिनों से नाराज दिख रहे थे जिसको लेकर उन्होंने आखिरकार आम जनता के बीच कुछ दिनों पहले अपनी नाराजगी बयान किया था। वही झामुमो के द्वारा हेमलाल मुर्मू को टिकट देकर दिनेश विलियम मरांडी जिन्होंने वर्षों से झामुमो को अपना परिवार मानते हुए हमेशा तत्पर और साथ चलने का कार्य किया है वैसे व्यक्ति को नजर अंदाज कर झामुमो ने नाइंसाफी कर दिया। जिससे नाराज दिनेश विलियम मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा आयोजित शहर में शक्ति प्रदर्शन जिसमें बतौर केंद्रीय कृषि मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान के समक्ष मंच पर सदस्यता ग्रहण की एवं भाजपा में शामिल हो गए।
