रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान 20 नवंबर को समाप्त हुआ, इसी के साथ पूरे झारखंड में लगभग 1 करोड़ 23 लाख मतदाताओं ने अपना मतदान देकर उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद कर दिया, जिसका पिटारा 23 नवंबर को खुलने जा रहा है। वही तमाम एग्जिट पोल के भविष्यवाणी का जंग छिड़ गया है। अधिकांश एग्जिट पोल NDA की सरकार बनने की बात कह रही है, इसमें कितनी सच्चाई है इसका फैसला तो 23 नवंबर को होगा। वैसे सबसे सटीक एग्जिट पोल matrize के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 42 से 47 सीटें मिलती दिख रही हैं. चाणक्य के अनुसार जेएमएम को 35 से 38 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं।