पाकुड़ संवाददाता: बीते रात रात्रि नौ बजे आरपीएफ के द्वारा छापेमारी कर एक दुकान से कुल 16 जार में 960 लीटर चोरी के डीजल को जब्त करते हुए मोहम्मद जवाहर आलम, पता आमगाची, बिशनपुर, जिला साहिबगंज को गिरफ्तार किया गया।

दरअसल उक्त डीजल को रेल से चोरी कर अपने दुकान में छुपा कर रखा था। इस अभियान में पुलिस निरीक्षक रजत रंजन, आरपीएफ पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह, अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार चौधरी, संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रकाश नारायण, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य ने अपना योगदान दिया।
