Homeक्राइमकलयुग पिता : पैसों के लिए पिता ने अपने ही नाबालिक लड़की...

कलयुग पिता : पैसों के लिए पिता ने अपने ही नाबालिक लड़की का करवाया रेप

साहिबगंज : महज एक लाख रुपए के लालच में नाबालिग बेटी का सौदा कर दूसरे व्यक्ति से रेप कराने के आरोप में पिता समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। नाबालिग के बयान पर नगर थाना में केस दर्ज किया गया। नाबालिग के पड़ोस की महिला व मुहल्ले के लोगों से पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके पिता 19 दिसंबर की रात उसे और उसकी बहन को कटिहार के एक व्यक्ति के स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल स्थित किराए के घर में ले गये। कुछ देर रुकने के बाद पिता छोटी बहन को लेकर निकल गये। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म किया और धमकाया कि शोर मचाय़ा तो पीटेंगे। नाबालिग रातभर जागती रही और सुबह होते ही किसी तरह भागकर घर आ गई। हालांकि घर में उसने डर से किसी को कुछ नहीं बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular