Homeक्राइमछिनतई एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला पुलिस की गिरफ्त...

छिनतई एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला पुलिस की गिरफ्त में

पाकुड़ संवाददाता : बीते गुरुवार को शहरकोल बायपास सड़क पर दो अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाते हुए चिंता करने का प्रयास किया गया था जिसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 210 / 25, दिनांक 01.08.2025 के तहत धारा 126 (2) /115 (2)/ 109(2) /351(2) /61(2)/312 BNS एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। वही इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी किया गया जिसके तहत शुक्रवार को पाकुड़ बस स्टैंड के यात्री सेड में संदिग्ध व्यक्ति को पाया गया तथा तलाशी लेने के उपरांत बिहार पटना का रहने वाला रिशु रंजन, उम्र 21 वर्ष को एक देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस एवं मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया, अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उक्त मामले की जानकारी पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर दी। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रयाग दास, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल गुप्ता, दिलीप बास्की, विनोद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक महादेव मंडल, सुशीला मार्डी, हवलदार रिंकु यादव, आरक्षी कुंदन कुमार साहा, अंकित कुमार , प्रकाश कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular