Homeक्राइमजमशेदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या एक घायल

जमशेदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या एक घायल

सौजन्य से / जमशेदपुर : जिले के ओलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना रोड पर आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान टोनी सिंह के रूप में हुई है, जबकि इस घटना में विष्णु नामक युवक घायल हो गया है। बता दें कि यह घटना आधी रात को डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास हुई। बताया जा रहा है कि टोनी सिंह अपने दोस्तों के साथ वहां खड़ा था, तभी एक काले रंग की गाड़ी उसके आसपास संदिग्ध रूप से घूमती रही। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने मौके पर पहुंचकर टोनी पर फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने टोनी के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान विष्णु नामक युवक, जो घटनास्थल पर मौजूद था, के पैर में भी गोली लग गई। उसे तुरंत इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular