Homeक्राइमदेसी लोडेड पिस्टल के साथ बंगाल के युवक को भेजा गया जेल

देसी लोडेड पिस्टल के साथ बंगाल के युवक को भेजा गया जेल

पाकुड़ : शुक्रवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान रात लगभग 12.30 बजे गुप्त सुचना के आधार पर शहर के मालगोदाम रोड की और से रेलवे स्टेशन,पाकुड़ जा रहे दो संदिग्ध युवक को रोकवाने पर पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस बल के सहयोग से एक युवक पकड़ाया, जिसका बदन की तलाशी लिए जाने पर उक्त युवक उलिउल इस्लाम, साहेब शेख, उम्र- 32 वर्ष, पिता- नियामत शेख, सा०- भीतोरा, थाना- मुरारोई, जिला- बिरभूम, प० बंगाल) के पास से एक लोडेड पिस्टल, जिसमें 7.65 mm का चार जिन्दा गोली बरामद किया गया,

जिसे विधिवत रूप से जब्तीसूची बनाकर जब्त किया गया तथा उक्त अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन दूसरा साथी जंगल-झाड़ी और अंधेरा का लाभ लेकर भाग निकला। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पाकुड़, नगर थाना काण्ड सं०- 114/25, दिनांक- 18.04.25, धारा- 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में उचित मार्गरक्षण में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular