Homeक्राइमदो शादी करना पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी ने प्राइवेट पार्ट्स को चाकू...

दो शादी करना पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी ने प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से काट हुई फरार

अमेठी / सौजन्य : युवक को दो शादियां करना पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी प्राइवेट पार्ट चाकू से काट कर फरार….अंसार अहमद ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी सबीतुल इटौजा अयोध्या जिले की रहने वाली है। दूसरी पत्नी नाजनीन बानो हारीमऊ थाना जगदीशपुर की निवासी है। दो शादियों के कारण घर में अक्सर विवाद होता था।

देर रात दूसरी पत्नी नाजनीन घर पहुंची और एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। `बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 3 बजे नाजनीन ने अंसार को नशीला पदार्थ खिला दिया।`जब वह बेहोश होने लगा, तब उस पर `चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर भागने लगी।` परिजनों ने भागती हुई नाजनीन का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आई।घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कचनाव गांव की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular