पाकुड़ संवाददाता: पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद के नेतृत्व में अवैध लॉटरी के टिकट का खरीद- बिक्री एव भंडारण करने वाले अपराधकर्मियों के विरूद्ध पु०नि०-सह- नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास के द्वारा एक टीम गठन किया गया, जिसमें विशेष अभियान चला कर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न जगहों से कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त फरार पाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से व्यापक पैमाने पर अवैध लॉटरी के टिकट, रुपये, मोबाइल, लैपटॉप, रेलवे के दर्जनों चादर एवं इससे जुड़े अन्य सामग्री इत्यादि बरामद की गई, जिसके आधार पर पाकुड़ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पुरनेन्दु शेखर गांगुली, बलिहारपुर, मोती शेख, ग्राम ग्वालपाड़ा, निरंजन कुमार ग्राम कुड़ापाड़ा एवं विशाल कुमार गोस्वामी ग्राम तलवाडांगा को जेल भेजा गया।

वही थाना प्रभारी प्रयाग दास ने मीडिया को बताते हुए कहा कि इस तरह से अवैध प्रतिबंधित कारोबार पर नगर थाना, मुफ्फसिल एवं मालपहाड़ी थाना लगातार छापेमारी करती रहेगी। वही पुलिस जल्द एकलाख को गिरफ्तार करेगी। इस छापेमारी दल में प्रयाग दास, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी पाकुड़, नगर थाना, पु० अ०नि० विनोट कु० सिंह, पु०अ०नि० दिलीप कु० बास्की, पु०अ०नि० अनंत साह, पाकुड़ (मु०), पु०अ०नि० राहुल कु० गुप्ता, पु०अ०नि० विनोद कुमार, पु०अ०नि० मिथुन रजक पाकुड़ (मु०) थाना, स०अ०नि० सनातन मांझी, स०अ०नि० अनंत राम एवं सशस्त्र बल, पाकुड़ नगर थाना शामिल थे।

