Homeक्राइमपाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा

पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा

प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़ अपडेट : बीते सात तारीख को शहर के अन्नपुर्णा कॉलोनी से काले रंग का होंडा साइन मोटरसाइकिल की चोरी हो गई थी जिसपर वाहन मालिक के द्वारा लिखित आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। आपको बता दे कि जिले में बीते कई दिनों से लगातार हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कांड के अनुसंधान हेतु जिले के पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी के द्वारा एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था,

जिसके तहत टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्तचरों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में समलिप्त 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही इनके निशानदेही पर कुल चोरी के 12 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में रमजान अंसारी, अब्दुल सुभान अंसारी एवं लतीफ अंसारी जो पाकुड़ एवं आमरापाड़ा का रहने वाला है को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अनुसंधान टीम में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आमरापाड़ा मदन शर्मा, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार, नगर थाना के अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, जेना बालमुचू, मोहम्मद शाहिद, सोना लाल पहाड़िया, अवधेश कुमार , संतोष मरांडी साहित पाकुड़ नगर, अमरपारा एवं लिट्टीपाड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular