Homeक्राइममोबाइल चोर को बांध कर शहर में घुमाया, थाना में नहीं किया...

मोबाइल चोर को बांध कर शहर में घुमाया, थाना में नहीं किया गया सुपुर्द

पाकुड़ : मंगलवार को मोबाइल चोरी के आरोप में एक चोर जिसका नाम शहीद शेख जो इशाकपुर का रहने वाला है जिसे हिरणचौक के पास लोगो ने पकड़ा लेकिन उक्त चोर को उसके ही गिरोह के द्वारा पकड़ कर एक टोटो पर रस्सी के सहारे बांधकर थाना में सुपुत्र करने की बात कह कर मुख्य सड़क से होते हुए गया लेकिन थाना में सुपुत्र किए बिना टोटो धारक ने उक्त चोर को बैंक कॉलोनी के रास्ते भाग खड़ा हुआ जबकि इस मामले को लेकर कई लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में दिया गया। मतलब साफ है की चोरी करने वाला व्यक्ति के साथ एक गिरोह सक्रिय रूप से कार्य कर रही है जो मौका देखते ही भीड़ में एक हिस्सा बनकर चोर को अपने साथ लेकर फरार हो जाता है। जरूरत है ऐसे मामले पर पुलिस को सजग होने की ताकि शहर में चोरी की घटना न हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular