बाँका, बिहार : जिला क्रिकेट संघ और जिला खेल संघ, बाँका के तत्वावधान में खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4 का 9वाँ मैच शुक्रवार को स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर डीसीए देवघर और अररिया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। देवघर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 122 रन पर ऑल आउट हो गई। देवघर के सुन्दर यादव सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि कुमार सुमित ने भी 27 रनो का योगदान किया। अररिया जिला के गेंदबाज अभिषेक और अमन ने 4-4 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी अररिया टीम के बल्लेबाज तूँ चल मैं आया के तर्ज पर 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अररिया टीम की ओर से श्रवण कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनाया।देवघर टीम के गेंदबाज अमरेन्द्र कुमार ने 4 विकेट लिए। इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व आयोजन समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला खेल संघ दिवंगत उपाध्यक्ष मशहूर समाजसेवी प्रो•विश्वजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजली अर्पित किए। खेल शिक्षक चंदन कुमार और चंदन चौधरी ने आज बेहतरीन अंपायरिंग किए। स्कोरर मदन कुमार और डिजीटल स्कोरर राज कुमार गोलू ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, वाॅलीबाल के नेशनल रैफ्री मुरारी राय, अरूण सिंह, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा,सावन सिंह, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, संजय मिश्रा,अंजनी मिश्र, राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कल पटना एकादश महादेवपुर और डीसीए देवघर के बीच मैच खेला जाएगा। ज्ञात हो की डीकेसीसी- 4 , बाँका जिला के महान स्वतन्त्रता सेनानी स्व•परशुराम सिंह और और बाँका जिला क्रिकेट संघ के प्रथम सचिव स्व• शंकर मुखर्जी के स्मृति में आयोजित किया गया है।


