पाकुड़ अपडेट: कहते है कि इस जीवन में सबसे बड़ा कर्ज अगर कुछ है तो वो है नमक और दूध का। जिसे इस जीवन में हर हाल में लौटा देना चाहिए, नहीं तो इस कर्ज को लौटने के लिए अगला जन्म भी इंतजार करता है। ऐसा ही एक मामला पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत बड़ी अलीगंज में रविवार को देखा गया और पूरे अलीगंज में इस बात की चर्चा होने लगी।

मामला पाकुड़ जेल के पीछे बड़ी अलीगंज के रहने वाला एक मुस्लिम परिवार सुभान अंसारी जिनके यहां दादपुर से अजीत यादव वर्षों से दूध दिया करते है और यह सिलसिला चलता रहा, मामला चार वर्ष हो गया लेकिन न कभी अजीत यादव ने पैसे की मांग की और न ही सुभान ने पैसे दिए।

लेकिन चार वर्ष के बाद सुभान अंसारी ने अजित यादव को बुलाकर कुल एक मुश्त 29000.00 बकाया दूध का कीमत लौटा दिया और कहा कि यह कर्ज सबसे बड़ा कर्ज है इसलिए दूध और नमक का कर्ज हर किसी को इसी जन्म में लौटा देना चाहिए। इस बात की चर्चा आस पास के मोहल्ला में होने लगी।
