Homeप्रदेशझारखण्डअटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर बच्चों के बीच पुस्तक–कलम वितरण

अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर बच्चों के बीच पुस्तक–कलम वितरण

प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मिला पुरस्कार।

पाकुड़ अपडेट : पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म तिथि के अवसर पर गुरुवार को गोपीनाथपुर में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच किताब एवं कलम का वितरण कर शिक्षा के महत्व का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वक्ताओं ने अटल जी को एक महान राजनेता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी विचारक बताते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल बच्चों को जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।

कार्यक्रम में काजल मंडल, तापसी मंडल, उपाशी मंडल, रूपाली मंडल, लालचंद मंडल, शुभोजित मंडल एवं स्वरूप मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई जी के आदर्शों पर चलने और शिक्षा के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular