Homeप्रदेशझारखण्डआधार कार्ड केवाईसी ( KYC )अपडेट न होने के कारण बुलाई गई...

आधार कार्ड केवाईसी ( KYC )अपडेट न होने के कारण बुलाई गई बैठक

पाकुड़ संवाददाता: दुर्गा सोरेन सेना जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता उज्जवल भगत, उपाध्यक्ष सुनील भगत और जिला सचिव मनोज सिंह मौजूद के नेतृत्व में शनिवार को तांतिपाड़ा ,गांघी चौक, कलपाड़ा, धोबीपारा में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में स्थानीय मौहल्ले के लोग भी मोजूद रहे जिसमें बच्चों ,बूढ़े और बुजुर्गों ने भाग लिया। इस बैठक में सभी ने बताया कि राशन कार्ड में केवाईसी करना जरूरी है नहीं तो राशन बंद कर दी जाएगी। मोहल्ला वासी ने बताया बैंक में आधार केवाईसी करने के लिए लंबे-लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है और फिर भी केवाईसी अपडेट नहीं हो पा रहा हैं। उज्जवल भगत ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन तक सभी की बात को पहुंचाया जाएगा और समस्या का समाधान हेतु जिले के उपायुक्त को भी सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा को अगर प्रत्येक मोहल्ला में कैंप लगाने की व्यवस्था हो जाए तो आधार कार्ड केवाईसी ( KYC ) करने में सुविधा हो जायेगा ,दुर्गा सोरेन सेना जिला उज्जवल भगत ने कहा, अभी तो एक छोटा सा मोहल्ला है जिसमें 21 लोगों की आधार केवाईसी नहीं हुई अभी तो और भी नगर परिषद क्षेत्र में बाकी है जो आने वाले दिनों में बड़ी समस्या हो सकती है जो एक गंभीर विषय है।

बैठक में मौजूद रहे देवी सिंह, लकी तांति, पोमिला तांति, राकेश रजक, मोनालिसा रजक, आयुष कुमार, ईशा कुमारी पटवा, निधि कुमारी ,प्रिंस रजक, देव कुमार रजक ,गोपी कुमारी, सविता देवी, अनन्या कुमारी, मीनू रजत, देबू रजक, गोपाल रजक, राजकुमार पटवा, वोहिद सेख, सोहिद सेख, पायल रजक इत्यादी।

RELATED ARTICLES

Most Popular