Homeप्रदेशझारखण्डआपकी योजना-आपकी सरकार : विभागीय सचिव भी संभालेंगे जिलों की जिम्मेवारी

आपकी योजना-आपकी सरकार : विभागीय सचिव भी संभालेंगे जिलों की जिम्मेवारी

राँची / सौजन्य से : राज्य में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय सचिवों को भी जिम्मेदारी दी गयी है। विभागीय सचिव जिला उपायुक्तों को मार्गदर्शन देंगे। योजना का पर्यवेक्षण करेंगे। मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस संबंध में जिलावार प्रभार का आदेश जारी कर दिया है।

विभागीय सचिव जिला

सुनील कुमार बोकारो एवं धनबाद

राहुल कुमार गुमला

अमिताभ कौशल रांची

राजेश कुमार शर्मा सिमडेगा

अबुबकर सिद्दकी कोडरमा एवं गिरिडीह

प्रवीण कुमार टोप्पो पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला

प्रशांत कुमार देवघर एवं जामताड़ा

कृपानंद झा पलामू एवं गढ़वा

मनोज कुमार खूंटी एवं पूर्वी सिंहभूम

चंद्रशेखर लोहरदगा एवं लातेहार

जितेंद्र कुमार सिंह हजारीबाग एवं रामगढ़

अरवा राजकमल चतरा

उमाशंकर सिंह गोड्डा एवं दुमका

मुकेश कुमार साहेबगंज एवं पाकुड़

RELATED ARTICLES

Most Popular