पाकुड़: सोनाजोरी सदर अस्पताल मे इलाजरत महेशपुर सुहबिल के 28 वर्षीय सरिफा बीबी, गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन काफ़ी कम हो गया। उन्हें बी पॉजिटिव एवं चांचकी के बुजुर्ग महिला 55 वर्षीय पारुल यास्मीन को ए नेगेटिव और चेंगा दंगा के रहमत शेख एक वर्षीय बच्चे को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी थालेसीमिया पीड़ित है इन तीनो पेसेंट के परिजनों ने ब्लड की काफ़ी खोज की मगर असफल रहे |अस्पताल मे डियूटी मे तैनात डॉक्टर ने खून चढ़ाने का सलाह दिया तभी परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन उप सचिव आसादुल मुल्ला से संपर्क किया |महेशपुर से जावेद शेख ए बी पॉजिटिव, राफेज आलम शेख ए पॉजिटिव, अब्दुल हामिद बी और अब्दुल अलीम बी ए पॉजिटिव पाकुड़ रक्तदान अधिकोष जाकर रक्तदान किया |तब जाकर समय पर इलाज हो पाया परिजनो संस्था के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया और डोनर मित्रों ने कहा बहुत ख़ुशी महसूस हो रहा है रक्तदान करके आगे भी असहाय जरूरतमंदो को रक्तदान करता रहूंगा | मौक़े पर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उप सचिव आसादुल मुल्ला,सचिव बानिज शेख राफेज आलम, राब्बेकुल शेख और कर्मचारी नविन कुमार थे |
