पाकुड़ संवाददाता: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने गुरुवार को कोलजोरा पंचायत के बारहवाद मटिया पहाड़ी, गोपीनाथपुर, हीरानंदनपर, पियादापुर तलवडांगा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल का वितरण किया। वही इस मामले पर पिंकी मंडल ने बताई की जिला परिषद से प्राप्त कुल 80 कंबल को आज विभिन्न पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सविता सरदार, छवि सरदार, सारती सरदार, पुष्पा रानी दासी, सुनीता दास, मधुमिता सरकार, नमिता दास, समा दास, कनक प्रभा दास, सुरफनी दासी, लखी दासी , राजोली दासी सहित ग्रामीण शामिल थे।
