Homeप्रदेशझारखण्डउपायुक्त के द्वारा चांदपुर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर ऑटो–टोटो स्टैंड का उद्घाटन...

उपायुक्त के द्वारा चांदपुर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर ऑटो–टोटो स्टैंड का उद्घाटन किया जा रहा है

वहीं जिला परिवहन विभाग नियमों का अनुपालन करवाने में विफल

पाकुड़ विशेष : जिले के उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट परिसर में निर्मित ऑटो–टोटो स्टैंड का विधिवत उद्घाटन झंडा दिखाकर किया गया। यह ऑटो–टोटो स्टैंड झारखंड– पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र में लंबे समय से बनी यातायात अव्यवस्था एवं अवैध ऑटो–टोटो परिचालन की समस्या के समाधान के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।

जिला ऑटो–टोटो संगठन, चालकों एवं आम नागरिकों द्वारा की जा रही वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण करते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गई है।

लेकिन जिला परिवहन विभाग द्वारा नियमों का पालन करवाने में आज भी विफल साबित हो रही है, जिला परिवहन पदाधिकारी लाख दावा कर ले लेकिन ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करवाने में विभाग पूरी तरह विफल है, एक और टोटो और ऑटो के लिए स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है वही आज भी नाबालिक के द्वारा खुलेआम शहर में यातायात व्यवस्था नियमों का खंडन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular