Homeप्रदेशझारखण्डउपायुक्त ने काशीला चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने काशीला चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण

पाकुड़ अपडेट : उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को पाकुड़ प्रखंड स्थित काशीला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बड़े वाहनों की सावधानीपूर्वक जांच अवश्य करें तथा बिना वैध माइनिंग चालान के किसी भी वाहन को जाने न दें।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमवर्क के रूप में कार्य करें, ताकि अवैध खनन एवं परिवहन पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में खनन गतिविधियों में पारदर्शिता और वैधानिकता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने चेतावनी दी कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी ड्यूटी पदाधिकारियों को चौकस रहकर अवैध वाहनों पर तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मौके पर चेकनाका संचालन व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया एवं चालान सत्यापन पद्धति का भी बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular